निवेश, एक वाक्य में समझे तो, एक योजना जिसके तहत निवेशकर्ता अपने सुनहरे भविष्य को सुरक्षित करते है| निवेश एक प्रक्रिया है जहाँ निवेशकर्ता विभिन्न योजनाओ में अपनी पूंजी जमा करते है, इस उम्मीद से की आने वाले कल में यही पूंजी उनके भविष्य को बेहतर बनाने के लिए उचित एवं उत्तम मुनाफा देगी|निवेश में सिर्फ व्यक्ति की पूंजी ही नहीं बल्कि उसके साथ उसके सपने, उसकी उम्मीदें और उसकी मेहनत भी जमा होती है जो मुनाफे की रकम के साथ-साथ बढ़ती है|

सुनहरे भविष्य की कल्पना करना और उसे सुरक्षित करने के लिए योजना बनाना, आज के समय में हर व्यक्ति के जीवन की प्राथमिकता है| सबसे अहम् सवाल ये है की, निवेश कहाँ किया जाये, जहाँ हमारी पूंजी सुरक्षित भी रहे और एक निश्चित समय के बाद उत्तम मुनाफा भी दे? यही सवाल आप लोगो के बीच में पूछते है, तो आपको जवाब में निवेश कई विकल्प मिलेंगे जैसे की FD, पोस्ट ऑफिस, LIC, स्टॉक मार्केट तथा अन्य| पर क्या आप जानते है,जानकारों द्वारा, वर्तमान समय में किसी भी व्यक्ति के निवेश के लिए सबसे उचित विकल्प म्यूच्यूअल फण्ड निवेश को माना जाता, और म्यूच्यूअल फण्ड निवेश में सिप (SIP) निवेश के प्रावधान के जुड़ने के बाद म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करने वालों की संख्या में बढ़त हुई है|

म्यूच्यूअल फण्ड निवेश से जुड़े जोखिम, अभी भी समाज के कुछ लोगों को म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करने से रोकते है| आपने सुना होगा, जब टेलीविजन पर म्यूच्यूअल फण्ड निवेश के विभिन्न प्रचार, दिखाए जाते है, एक वाक्य निरंतर दोहराया जाता है - 'म्यूच्यूअल फण्ड निवेश, बाजार जोखिमों के अधीन है'| गौर करने की बात यह है की जिस तरह हर सिक्के के दो पहलु होते है ठीक उसी प्रकार, म्यूच्यूअल फण्ड निवेश के भी दो पहलु है, मुनाफा और जोखिम| म्यूच्यूअल फण्ड निवेश से पीछे हटने के लिए निवेशकर्ता के पास एक वजह है जोखिम, परन्तु इस अनुछेद के ज़रिये हम आपको ऐसे पांच वजह देने जा रहे है जिसे पढ़ते ही, आप खुद कहेंगे, म्यूच्यूअल फण्ड निवेश सही है|

आइये बताते है आपको म्यूच्यूअल फण्ड निवेश से जुड़े उसके पांच मुनाफों के बारे में:

  • वित्तीय आज़ादी (Financial Freedom): आज का दौर आधुनिक तकनीक और प्रगति का दौर है, जहाँ हर व्यक्ति की प्राथमिकता है, नए और आधुनिक तकनीकों के साथ-साथ चलना ताकि विकाश के दौर में वे किसी से पीछे रहे| नयी तकनीकों से अपडेटेड रहने के लिए, व्यक्ति को फाइनेंसियलतौर पर आज़ाद होने की ज़रुरत है ताकि वह नयी तकनीको पर बिना किसी हिचक के खर्च कर सके|  फाइनेंसियल तौर पर आज़ाद होने के लिए सबसे उत्तम चुनाव है म्यूच्यूअल फण्ड निवेश|म्यूच्यूअल फण्ड निवेश सिर्फ आपको आर्थिक तौर पर आज़ाद करता है बल्कि, भविष्य में आने वाले खर्चे जैसे बच्चों की पढ़ाई, के लिए भी आत्मनिर्भर बनाता है|  
  • मुद्रास्फीत्ति को हराना (Beat Inflation): लॉन्ग-टर्म म्यूच्यूअल फण्ड निवेश के तहत आप इन्फ्लेशन यानि की मुद्रास्फीति जैसे परेशानी को अपने बचत से दूर रख सकते है| आज के दौर में अगर कोई चीज़ है जिसका भरोषा बिलकुल नहीं किया जा सकता तो वो है महंगाई, कब आसमान को छू ले ये तो खुद महंगाई को भी नहीं पता होता| सिर्फ इतना ही नहीं महंगाई, आपके बचत की सबसे बड़ी दुश्मन है| आपके पलक झपकते ही महंगाई आपके बचत के रकम को शुन्य कर सकती है| पर चिंतित होने की कोई बात ही नहीं जब म्यूच्यूअल फण्ड निवेश है| उदाहरण के लिए, यदि कोई व्यक्ति इस वर्ष 100 रुपये कमाता है, 8% मुद्रास्फीति दर के वजह से अगले वर्ष 100 रुपये का मूल्य घटकर 92 रुपये हो जाता है, वहीँ अगर इस 100 रुपये को निवेश किया जाता तो अगले साल इसके मूल्य में बढ़त ही देखने को मिलती|
  • चक्रवृद्धि ब्याज (Compound Interest) के मुनाफे: म्यूच्यूअल फण्ड निवेश की प्रमुख विशेषता ये है की इसके मुनाफे की गणना कंपाउंड इंटरेस्ट के आधार पर की जाती है, जो प्रति वर्ष निवेशकर्ता के निवेश राशि पर मुनाफे को गुना करता जाता है और अंततः निवेशकर्ता को अच्छे-खासे मुनाफे का लाभ मिलता है|
  • कर में मुनाफा (Tax Benefits) :म्यूच्यूअल फण्ड निवेश की एक और अनूठी खासियत है, म्यूच्यूअल फण्ड निवेश के तहत कर में मुनाफा कमाना, है रोचक बात| जी हाँ, Equity Linked Saving Schemes (ELSS) में निवेश करने से निवेशकर्ता को वित्त वर्ष 2018-19 में, खंड 80C के तहत कर में मुनाफा प्राप्त होता है|   
  • कमाई के अन्य स्त्रोत (Generate Passive Income) : पैसिव इनकम, एक प्रकार का आय है जो नियमित तौर पर प्राप्त होता है और जिसको उत्पन्न करने के लिए, एक्टिव इनकम की तरह अत्यधिक मेहनत करने की आवश्यकता भी नहीं पड़ती| पैसिव इनकम कमाने का सबसे आसान तरीका है म्यूच्यूअल फण्ड निवेश | कुछ ऐसे म्यूच्यूअल फण्ड निवेश की योजना है जिनमे निवेश करने से, निवेशकर्ता अपने एक्टिव इनकम के साथ पैसिव इनकम भीकमा सकता है जैसे रियल-एस्टेट में निवेश करना इत्यादि|

ऊपर दिए गए बिंदु म्यूच्यूअल फण्ड निवेश से जुड़े मुनाफों के बारे में बताते है| सबसे अहम्, म्यूच्यूअल फण्ड निवेश से जुड़े जोखिम इन मुनाफो के सामने बहुत छोटे हो जाते है| इसीलिए सिर्फ म्यूच्यूअल फण्ड निवेश से जुड़े जोखिमों के वजह से इससे पीछे हटने में समझदारी नहीं है| वैसे भी बिना जोखिम के सफलता की सिर्फ कल्पना की जा सकती है, उसे हकीकत नहीं बनाया जा सकता| म्यूच्यूअल फण्ड निवेश में कहा भी जाता है, जितने ज़्यादा जोखिम, मुनाफा उतना ही ज़्यादा| इसीलिए जोखिमों से डरे नहीं, म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करे और अपने भविष्य को सुरक्षित करे|


* सूत्र - विभिन्न वेब सूत्र

* ऊपर के अनुछेद में दी गयी जानकारी को विभिन्न सूत्रों से एकत्रित किया गया है, अथवा लेखक, अनुछेद में दी गयी जानकारी की सत्यता के लिए जिम्मेवार नहीं है|

*अनुछेद में दिए गए जानकारी के आधार पर किये गए निवेश के लिए लेखक किसी भी प्रकार से जिम्मेवार नहीं माना जायेगा |  

*म्यूच्यूअल फण्ड निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, अथवा स्कीम से सम्बंधित सभी दस्तावेजों को ध्यान से पढ़े| अनुछेद में दिए गए चित्र केवल उदहारण के पात्र है|