नमस्कार पाठकों! 

कैसे है आप सभी, और कैसी चल रही है नए साल के जश्न की तैयारी? आज साल 2019 का आखिरी दिन है, यानि की कुछ ही घंटों में एक और साल कई यादों के साथ बीत जायेगा और आगाज़ होगा नए साल का, साल 2020 का| नए साल के जश्न को मानाने के लिए आप सबके पास अपनी-अपनी योजनाएं होंगी, कुछ लोग क्लब और डिस्को में अपने दोस्तों के साथ नए साल का स्वागत करेंगे, वहीँ कुछ लोग नए साल का स्वागत अपने परिवार के साथ, अपने घर पर करेंगे| खैर ये तो बात हो गयी नए साल के जश्न की, पर आज हम बात कर रहे है साल के आखिरी दिन की| 

साल के आखिरी दिन, कई लोग ऐसे होते है, जिनके पास संकल्प की एक पूरी सूची होती है, जैसे वजन कम करना, नया घर लेना, नयी गाड़ी लेना, प्रतियोगी परीक्षा पास करना, और भी कई सारे संकल्प, जिसे लोग साल के आखिरी दिन के शाम को लेते है, और अपनी पूरी कोशिश करते है की आने वाले नए साल में इन संकल्पों को वो पूरा कर सके| 

उम्मीद है आपके पास भी ऐसी ही एक सूची होगी, संकल्पों की जिन्हे आप साल 2020 में पूरा करना चाहते है, पर क्या आपने अपने सूची में वित्तीय संकल्पों को जोड़ा है? अगर नहीं जोड़ा है, तो आपको अपने सूची में संसोधन करने की ज़रुरत है, और अपने वित्तीय संकल्पों को जोड़ने की भी ज़रुरत है| वित्तीय संकल्प जोड़ने से आपको आने वाले साल के लिए एक उचित वित्तीय योजना बनाने में मदद मिलेगी, जिससे आपका आने वाला साल तनाव-मुक्त बीतेगा| 

वित्तीय संकल्पों में बहुत सी अहम् बातें होती है, जिनको ध्यान में रखना ज़रूरी होता है| अपने संकल्प की सूचि में वित्तीय संकल्पों को जोड़ने के समय निम्न बातों को ध्यान में रखें- 

1. महीने के खर्च- हर व्यक्ति के पास महीने के ज़रूरी खर्चों की पूरी सूचि होती है जैसे, राशन का खर्च, बिजली बिल, घर का रेंट, बच्चों की फीस, दूध का खर्च, और भी कई सारे, इन खर्चों को पूरा करने में इंसान की आधे से ज़्यादा कमाई ख़त्म हो जाती है| कई बार तो ऐसा भी होता है की व्यक्ति ज़रूरी खर्च को पूरा करने के बजाय अपना पैसा किसी अन्य जगह खर्च कर देता, और जिसका नतीजा होता है, उस व्यक्ति पर उधार का चढ़ना| अगर आप भी किसी तरह के उधार में दबे हुए है, तो आज ही संकल्प ले की आने वाले साल में सबसे पहले आप अपने सरे उधार को चूका देंगे, और आने वाले साल की शुरुवात से ही हर महीने के ज़रूरी खर्चों की सूची तैयार करेंगे और समय पर सभी खर्चों का भुकतान करेंगे| 

2. आय के श्रोत को बढ़ाना- जितनी तेजी से ज़माना आधुनिकता की और बढ़ रहा है, लोगों की जीवन शैली भी उतनी ही तेज़ी से बदल रही है, और साथ ही महंगी भी होती जा रही है| अपने जीवन शैली को बरक़रार रखने के लिए ज़रूरी है की व्यक्ति अपने आय के श्रोत को बढ़ाये| आये के श्रोत को बढ़ने के लिए कई तरीके है जैसे, आप अपने वर्तमान जॉब के साथ-साथ, फ्री-लैंसिंग भी कर सकते है, या फिर आप अपने शौक को अपना पार्ट टाइम जॉब भी बना सकते है, जैसे यदि आप एक अचे फोटोग्राफर है तो छुट्टियों के दिन आप फोटोग्राफी के प्रोजेक्ट्स उठा सकते है| 

3. बचत है ज़रूरी- जीवन में कई ऐसी चीज़ें या घटनाएं होती है, जहाँ आपको अधिक पैसों की ज़रुरत पड़ जाये, ये तय नहीं होता, इन घटनाओ से लड़ने के लिए पहले से तैयार रहना ही सबसे अच्छा होता है, और इसीलिए हमेशा कोशिश यहीं करे की अपने कमाई का कम से कम 10-15% हिस्सा आप बचत करे| अगर अपने अब तक ऐसा नहीं किया है, तो आज ही संकल्प ले की आने वाले साल में आप पूरी कोशिश करेंगे की हर महीने अपने कमाई का 10-15% हिस्सा आप बचत कर सके| 

4. जीवन बिमा और स्वास्थ्य बिमा है ज़रूरी- आज के जीवन शैली में, स्वास्थ्य बिमा और जीवन बिमा, बेहद ज़रूरी हो गया है| स्वास्थ्य बिमा होने से आपको बीमारी पर खर्च होने वाले अत्यधिक पैसों की चिंता नहीं करनी पड़ती है और जीवन बिमा होने से, आपके न होने पर भी आपके परिवार को अपना जीवन व्यतीत करने में कोई परेशानी नहीं होती है| इसीलिए यदि अपने अब तक स्वास्थ्यबिमा और जीवन बिमा नहीं लिया है, तो आज ही संकल्प लीजिये की आने वाले साल में आप अपने लिए स्वास्थ्य बिमा और जीवन बिमा ज़रूर लेंगे और अपनों के जीवन को सुरक्षित करेंगे| 

5. बच्चों के पढ़ाई की योजना- यदि आपके बच्चे नहीं है, तो आपके पास समय है, पर यदि आपके बच्चे है, तो आपको इस तरफ ध्यान देने की ज़रुरत है| आज के दौर में अच्छी शिक्षा बहुत ही महंगी है, और आने वाले समय में ये और भी महंगी होगी, इसीलिए यदि आपका बच्चा 10 साल का भी है, तो आपके लिए ज़रूरी है की आप उसके शिक्षा के लिए अभी से योजना बनाना शुरू कर दे| सबसे अच्छा है, आप उसके शिक्षा के खर्चों के लिए म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश शुरू कर दे| 

6. शादी के खर्चे- यदि आप शादी-शुदा नहीं है और अगले साल शादी करने की योजना बना रहे है, ऐसे में शादी के खर्चों के लिए बचाना आपके संकल्प की सूची का अहम् हिस्सा होना चाहिए| यदि आपके शादी में अभी भी 7-8 महीने का समय है, तो आप लिक्विड फण्ड मैं निवेश कर सकते है, लिक्विड फण्ड आपको काम समय में अच्छा मुनाफा देगा जिससे आप अपने शादी के ख़र्चों को पूरा कर सकते है| अगर आपकी शादी हो गयी है तो आप अपने बच्चों की शादी के लिए इक्विटी (Equity) फण्ड में निवेश कर सकते है| 

7. आपातकालीन परिस्थितियों के लिए तैयार रहे- आपातकालीन परिस्थितियों, कभी भी बता कर नहीं आती, और जब आती है, तो व्यक्ति के पास इनसे लड़ने और इन्हे निपटाने के अलावा और कोई विकल्प नहीं होता| आपातकालीन परिस्थितियों को निपटाने का एक ही तरीका, हमेशा इमरजेंसी फण्ड तैयार रखे या एक तगड़ा बचत करे, जो इन आपातकालीन परिस्थितियों से लड़ सके और इन्हे हरा सके| 

8. निवृत्ति (Retirement) योजना- जब व्यक्ति रिटायर हो जाता है, उस स्थिति में वो लगातार काम नहीं कर सकता| इस उम्र में उसे अपने स्वास्थ्य के साथ-साथ अपने जीवनसाथी के स्वास्थ्य पर भी ध्यान देने की ज़रुरत होती है, और इसलिलिये हर व्यक्ति को अपने निवृत्ति की योजना ज़रूर तैयार करनी चाहिए| यदि अपने अब तक अपने निवृत्ति की योजना नहीं बनायी है, तो संकल्प ले की आने वाले साल में आप अपने निवृत्ति की योजना ज़रूर बनाएंगे, और खुद को निवृत्ति के बाद के खर्चों के लिए तैयार करेंगे| 

9. घर या गाड़ी खरीदना- अपना खुद का घर या अपनी खुद की गाड़ी, हर किसी के जीवन का सपना होता है, यदि आपके पास इतना पैसा है की आप अपने लिए घर खरीद सकते है, तो कोशिश करे की इस साल इस काम को निपटा ले, और यदि आप घर खरीदने के लिए पैसे बचा रहे है, तो इन पैसों को म्यूच्यूअल फण्ड निवेश करे, जहाँ आपको अच्छा मुनाफे मिलेगा और आप अपने सपनो का घर या गाड़ी खरीद सकेंगे| 

10. विदेश यात्रा- दुनिया घूमना मतलब नए जगह देखना, नए लोगों से मिलना, मौज करना और भी बहुत कुछ, इस मौज के साथ-साथ आपके खर्चे भी बढ़ते है| इसीलिए, अगर आप भी नए साल में विदेश यात्रा की योजना बना रहे है, तो उससे पहले अपने आप को फाइनेंसियल तौर पर मजबूत करें ताकि आप अपनी यात्रा मज़े से व्यतीत करे और आपको किसी भी तरह के वित्तीय रुकावट का सामना न करना पड़े| 

साल 2020 के लिए अपने वित्तीय संकल्पों की सूची तैयार करने से पहले ऊपर दिए विचारों पर गौर ज़रूर दे, ये आपको एक उचित वित्तीय संकल्प बनाने में मदद करेंगे| 


धन्यवाद!


*म्यूच्यूअल फण्ड निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, अथवा स्कीम से सम्बंधित सभी दस्तावेजों को ध्यान से पढ़े|अनुछेद में दिए गए चित्र केवल उदहारण के पात्र है|